अर्की:- अर्की आज तक(ब्यूरो):- पुलिस थाना अर्की के तहत लापरवाही के करण गाड़ी व ट्रक की टक्कर होने से एक व्यक्ति का घायल होने का मामला दर्ज हुआ है। यह हादसा एनएच 205 पर दोहरा डंगा हुआ। जानकारी अनुसार पंकज पुत्र सुख राम निवासी गांव बडनु जिला बिलासपुर ने पुलिस को दी शिकायत पत्र में कहा है। ट्रक नम्बर एचपी 24डी-8026 को चलाता है। वह अपने ट्रक को भट्टा कुफर से खाली करके वापिस घर जा रहा था। जब यह अपना ट्रक चलाता हुआ दोहरा डंगा पर पंहुचा तो इसके ट्रक के आगे एक मोटर साईकिल शालाघाट की तरफ जा रही थी। इसने देखा कि सामने से एक काले रंग की गाड़ी बहुत तेज गति से आ रही है। गाडी के चालक ने सडक में अपनी साइड का मोड नही काटा व सीधा मेरी तरफ आ गया। मेने अपनी गाडी को कच्चे में उतार दीया इसके बावजुद भी इसकी गाडी मेरे ट्रक के टायर से बहुत जोर से टकरा गई। चालक द्वारा अपनी गाडी को अधिक गति व नियंत्रण खोने के कारण किया है। जिससे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।