09/12/2024 7:46 pm

डुमैहर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बनाई गई।

[adsforwp id="60"]

अर्की:- अर्की आज तक(ब्यूरो):

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय परिवार ने डॉक्टर अंबेडकर द्वारा  देश के विकास में किए गए अतुलनीय योगदान को याद किया गया। पाठशाला में कार्यरत प्रवक्ता विजय भारद्वाज व हेमंत भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय प्रधानाचार्य लालचंद पाल ने विद्यार्थियों को भारतीय संविधान के अलौकिक शिल्पकार, विश्व बन्धुत्व के अमर पुजारी ‘बाबा साहेब’ डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने कहा डॉक्टर अंबेडकर के ज्ञान के प्रकाश तथा सर्वजन हिताय की कामना से भारत की पवित्र भूमि धन्य हुई तथा ऐसी महान विभूति पर हर भारतवासी को गर्व है। बाबा साहब कहते थे कि हम सब सबसे पहले भारतीय हैं। इस अवसर पर विद्यालय  के अध्यापकों ने भी अपने विचार रखे। सभी ने डॉक्टर अंबेडकर की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Advertisement