09/12/2024 6:38 pm

आरटीओ सोलन का समर्थन करते हुए जय माँ शूलिनी निजी बस संचालन संघ सोलन के पदाधिकारी धीरज पूरी व सदस्य।

[adsforwp id="60"]
कुनिहार:-अर्की आज तक(ब्यूरो):
एचआरटीसी की शिमला चिंतपूर्णी रूट पर चलने वाली बस का बीते दिनों बिना टाइम टेबल को लेकर सोलन आरटीओ द्वारा की गई कार्यवाही का जय माँ शूलिनी निजी बस संचालन संघ सोलन द्वारा स्वागत किया गया है।संघ के प्रधान रणजीत ठाकुर व धीरज पूरी ने यंहा जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश के सभी जिलों के आरटीओ से एचआरटीसी की बसों के निरीक्षण की मांग की है। इनका कहना है,कि एचआरटीसी की अधिकांश बसे बिना टाइम टेबल व बिना परमिट के चल रही है। चालक परिचालक अक्सर निजी बस ऑपरेटरों को सरकारी बस होने की धौंस देते है।आरटीओ सोलन का यह कदम सराहनीय है व भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाही होती रहनी चाहिए।
दाड़लाघाट:-

Leave a Reply

Advertisement