अर्की आज तक
कुनिहार,15 मई (अक्षरेश शर्मा): हिमाचल प्रदेश सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच अर्की इकाई की मासिक बैठक इकाई अध्यक्ष बलबीर सिंह चौधरी की अध्यक्षता में पेंशनर भवन कुनिहार में आयोजित की गई। कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल ठाकुर बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने समय पर पेंशन न मिलने पर सरकार व निगम प्रबंधन के प्रति गहरा रोष जताते हुए कहा कि आज महीने की 15 तारीख हो गई है पर अभी तक पेंशनरो के खाते में पेंशन नही आई है। जबकि पिछले कुछ महीनों से महीने के आखरी सप्ताह में पेंशन खाते में डाली जाती है जिसके लिए हम सरकार से मांग करते हैं कि महीने के पहले सप्ताह में पेंशन खाते में डाल दी जानी चाहिए।सरकार व निगम प्रबंधन से पेंशन का स्थायी प्रबंध करने की मांग पेंशनरो द्वारा की गई। पेंशनरो ने कहा कि 1 जनवरी 2016 के बाद सेवा निवृत्त हुए कर्मचारियों को एरियर की अदायगी की जाए। इसके साथ ही पेंशनरो ने पंजाब की तर्ज पर चिकित्सा भत्ता 1000 रुपये देने व पेंशनरो के लंबित पड़े चिकित्सा बिलों का शीघ्र भुगतान करने की मांग सरकार से की। बैठक में रघुनाथ शर्मा, बृजलाल गर्ग,शेर सिंह, भवानी शंकर,चैतराम, देवराज,नरेश सोनी,सुदामा राम,प्रेम लाल,जीतराम,नरेंद्र सिंह,सीताराम,मेहर सिंह,राजेन्द्र कंवर,रमेश ठाकुर,हेतराम,शंकरलाल,प्रेम दास, तुलसीराम,संतराम,हेतराम ,राम लाल ठाकुर,हीरा सिंह चौधरी,मोहन लाल जोशी,बालमुकुंद आदि पेंशनर मौजूद रहे।