अर्की आजतक (ब्यूरो)
हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संगठन अर्की इकाई की बैठक संघ के वरिष्ठ उपप्रधान गोविंद वर्मा की अध्यक्षता में अर्की में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम किशन सिंह ठाकुर के निधन पर शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में सदस्यों ने रोष व्यक्त किया कि पेंशनरों की 11% महंगाई भत्ते में से केवल 3% की ही किश्त जारी की गई है व 8% शेष किश्त पर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। संशोधित वेतनमान पर देय एरियर की बकाया 80% को भी लंबे समय से जारी नही किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जनवरी 2016 के पश्चात सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उसकी सेवा अवधि का बकाया लोनिवि मंडल अर्की द्वारा अभी तक नहीं दिया गया। जबकि अन्य विभागों द्वारा इसकी एक किश्त जारी कर दी गई है। 65,70 व 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर क्रमशः 5,10 व 15% की बढ़ोतरी को मूल पेंशन में समायोजित किये जाने पर जिसकी लंबे समय से मांग की जा रही है पर भी कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। जिस पर पेंशनरों में भारी रोष व्याप्त है। सदस्यों ने सरकार के समक्ष यह मांग भी रखी है कि लंबित मेडिकल की अदायगी हेतु विभागों को शीघ्र पर्याप्त बजट जारी किया जाए। बैठक में महासचिव राजेंद्र कुमार शर्मा, दौलत राम ठाकुर, रेवा शंकर शर्मा, मोहनलाल, भगतराम, धनीराम,लेख राम ठाकुर, रत्न चंद, लेख राम शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।