27/07/2024 8:33 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

मीनाक्षी ने किया क्षेत्र का नाम रोशन बोर्ड परीक्षा में रही सातवे स्थान पर

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट

जिला सोलन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट की मीनाक्षी शर्मा ने बारहवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में वाणिज्य संकाय में 500 में से 487 अंक लेकर मैरिट में सातवां स्थान झटका है।मीनाक्षी शर्मा की इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी का माहौल है। मीनाक्षी शर्मा का सपना बड़े होकर वाणिज्य विषय के पद पर प्राध्यापक बनकर बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाना है। मीनाक्षी शर्मा का कहना है कि उसने माता-पिता के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन से इस मुकाम को पाया है। उन्होंने कहा कि यदि लग्न से परिश्रम करते रहे और अपना ध्यान केवल लक्ष्य पर स्थापित करेंगे तो अवश्य ही सफलता प्राप्त होती है। उनके पिता योगराज शर्मा दिहाड़ीदार मजदूरी का कार्य करते है व मां मधु शर्मा गृहिणी हैं। प्रधानाचार्य सुनीता ठाकुर ने बताया कि मीनाक्षी ने 500 में से 487 अंक (97.4 प्रतिशत) लेकर प्रदेश भर में सातवां स्थान हासिल किया है। मीनाक्षी प्रतिभाशाली छात्रा है,आरंभ से ही वह विविध प्रतियोगिताओं में तथा विद्यालय गतिविधियों में अग्रणी रहती है। इस विशेष उपलब्धि के लिए विद्यालय के सभी अध्यापक तथा मीनाक्षी एवं उसके अभिभावक बधाई के पात्र हैं। वहीं इसी उपलब्धि पर मुख्य संसदीय सचिव व विधायक अर्की संजय अवस्थी,पंचायत प्रधान घनागुघाट मधुबाला,उपप्रधान प्रवीण कुमार व पंचायत शिवनगर प्रधान इंद्रा शर्मा,उपप्रधान हीरा सिंह कौंडल व पंचायत समिति सदस्य दीपिका ने मीनाक्षी शर्मा एवं विद्यालय परिवार को बधाई दी है। प्रधानाचार्य सुनीता ठाकुर ने इस उपलब्धि के लिए होनहार छात्रा व उसके परिजनों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Advertisement