18/09/2024 10:56 pm

एसवीएन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में अध्यापक अभिभावकों की बैठक आयोजित।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार ,10 जून (ब्यूरो):
एसवीएन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में अध्यापक अभिभावकों की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे बैठक की अध्यक्षता विद्यालय चेयर मैन टीसी गर्ग ने की। पीटीऐ अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व पीटीऐ सदस्यों का व सभी अभिभावकों का बैठक में पधारने के लिए स्वागत किया गया।
विद्यालय चेयर मैन टीसी गर्ग ने सभा को संबोधित करते हुए बड़े हर्ष के साथ कहां की इस वर्ष एसबीएन परिवार ने एक और उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि दसवीं कक्षा की शगुन ने 700 में से 685 अंक लेकर हिमाचल प्रदेश में दशवा, जिला में दूसरा व विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय प्रदेश तथा जिले के साथ-साथ कुनिहार का नाम भी रोशन किया है। जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।अभिभावकों को सत्र 2023-24 में विद्यालय में होने वाली गतिविधियों, और सुविधायों के बारे में बताया । उन्होंने पिछले सत्र में अभिभावकों द्वारा दिए सहयोग की सराहना की और गत वर्ष के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया। सभी अभिभावकों ने सत्र 2022 -23 मे घोषित हुए बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम की खुब प्रशंसा की। एसवीएन के सभी अध्यापकों को इस परिणाम का श्रेय दिया। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में बच्चे पढाई के क्षेत्र में ही नहीं अपितु एन एस एस, स्कॉउट एंड गाइड, खेल कूद , विज्ञानं सम्मेलन आदि में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेते रहे हैं। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है । उन्होंने अभिभावकों को विद्यार्थियो को प्राप्त होने वाली अनेक छात्रवृतियों से अवगत करवाया । अध्यापक अभिभावक संघ के प्रधान  ने भी विद्यालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं और गतिविधियों के लिए विद्यालय की प्रशंसा की । इस बैठक में सभी अभिभावकों ने अपने अपने विचार साँझा किये । विद्यालय प्रधानाचार्य पदम नाभम ने भी अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लेये अभिभावको से इस्सी तरह के सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में लगभग 280 अभिभावकों ने भाग लिया।

Leave a Reply