27/07/2024 9:27 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

नगर पंचायत अर्की के सभागार में किया गया नशा जागरूकता शिविर का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

सबडिविजनल लीगल सर्विस कमेटी अर्की की ओर से नशीला पदार्थ का सेवन करने ,बेचने व रखने के जुर्म व सजा के बारे में जागरूकता शिविर का आयोजन नगर पंचायत अर्की के सभागार में किया गया । आयोजन में अधिवक्ता भीम सिंह ठाकुर व नीलम कुमार भारद्वाज द्वारा किसी भी प्रकार के नशे के प्रयोग या बेचने के खिलाफ सजा तथा कानून के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि नशा एक बहुत ही गलत कार्य है व एक जघन्य अपराध है जिसके चलते आज का युवा इसके जंजाल में फंंसता जा रहा है । उन्होंने बताया कि जहांं एक ओर नशे से जहां सेहत के लिए नुकसान होता है वही दूसरी ओर कोई व्यक्ति नशा बेचते व करते हुए पकड़ा जाए तो उसे जुर्माने के साथ साथ बड़ी सजा भी हो सकती है । उन्होंने भांग, चिट्टा व अन्य नशों के साथ सिंथेटिक नशो के बारे में कानूनी जानकारी दी। उन्होंने बैठक में मौजूद स्थानीय लोगों व युवाओ को नशे से दूर रहने खरीदने बेचने से दूरी बनाने का आवाहन किया । इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता, पार्षद धर्मपाल शर्मा तीन महिला मंडल व स्थानीय युवा मौजूद रहे ।

Leave a Reply