27/07/2024 9:23 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

अर्की:- अवनीश कौंडल व राज कुमार पाल का कुनिहार पहुंचने पर भव्य स्वागत।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक
कुनिहार (अक्षरेश शर्मा)
बर्लिन जर्मनी में स्पेशल ओलोम्पिक्स समर गेम्स में बास्केटबॉल में गोल्ड मेडल जितवाने वाले भारतीय टीम के कैप्टन अवनीश कौंडल व हेड कोच राज कुमार पाल का कुनिहार पहुंचने पर फूल मालाओं व डोल नगाड़ो से जोरदार स्वागत किया गया। सिविल हॉस्पिटल कुनिहार के पास गणपति एजुकेशन सोसायटी अध्यक्ष डॉ रोशन लाल शर्मा सहित कुनिहार क्षेत्र के लोगो ने बारिस की फुहारों में स्वागत किया। इस दौरान संस्था के विशेष बच्चो व कुनिहार वासियों ने एक रैली पुराना बस स्टैंड होते हुए सोसायटी अध्यन केंद्र तक निकाली।इस दौरान संस्था अध्यक्ष द्वारा विशेष मेहमानों का मंच से स्वागत किया व संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि संस्था 2003 से विशेष बच्चो के लिए शिक्षा ,पुनर्वास सहित खेलो के लिए भयपूर्ण प्रयास करती रही है।संस्था के कई बच्चे राष्ट्रिय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके है।यह पहला अवसर है जब संस्था का कोई एथलीट अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम का प्रतिनिध्व करते हुए बास्केटबॉल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत कर जंहा हिमाचल का नाम रोशन किया है ,तो वन्ही जिला सोलन व कुनिहार क्षेत्र का नाम भी गौरवान्वित किया है।
भारतीय बास्केटबॉल टीम के हेड कोच राज कुमार पाल ने सभी के साथ बर्लिन जर्मनी में सम्पन्न हुई ओलोम्पिक्स समर गेम्स के बारे में बताया,कि विश्व के 180 देशों ने इन खेलों में भाग लिया था व भारत इन खेलों में 202 पदक लेकर दूसरे स्थान पर रहा।भारतीय एथलीटों ने 76 गोल्ड,75 सिल्वर व 51 ब्रॉन्ज जीत कर जर्मनी में तिरंगा लहराया है।उन्होंने गणपति एजुकेशन सोसायटी के एथलीट अवनीश के खेल के प्रति लग्न व जज्बे को सराहा।उन्होंने सोसायटी अध्यक्ष रोशन लाल शर्मा द्वारा विशेष बच्चो के लिए दिए जा रहे योगदान व मेहनत से आज अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्णिम इतिहास लिखा गया है।

Leave a Reply