अर्की आज तक
कुनिहार:-(ब्यूरो)
सामाजिक संस्था अखिल भारतीय हिमाचल ने गांव कोट डुमैहर के निवासी एवं भारतीय बास्केट बाल टीम के मुख्य कोच राज कुमार पाल और टीम के कप्तान कुनिहार के अवनीश कौंडल को बर्लिन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्पेशल ओलंपिक खेलों में टीम इंडिया को स्वर्ण पदक जितवाने और हिमाचल प्रदेश का नाम पूरे विश्व में चमकाने पर बधाई दी। संस्था के कोषाध्यक्ष शीश राम पाल ने राज कुमार पाल के घर जाकर उनसे मुलाकात कर संस्था की ओर से बधाई दी।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष के एम लाल व संस्था के प्रदेश पदाधिकारियों ने प्रदेश व केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने हेतु उन्हें उचित पुरस्कार राशि तथा नौकरी में पदोन्नति किया जाना चाहिए और बेरोजगार खिलाड़ी को सरकारी नौकरी भी दी जानी चाहिए। संस्था के महासचिव राकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष शीश राम पाल व प्रचार सचिव मदन हिमाचली ने खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया।