18/09/2024 10:59 pm

कुनिहार विद्यालय के शौचालय भी समाए खट्टनाली नाले में।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक
कुनिहार,(अक्षरेश शर्मा)
सोमवार रात्री करीब 10 बजे प्राथमिक पाठशाला कुनिहार के शौचालय भी खट्टनाली नाले में समा गए।अनवरत बारिस ने कुनिहार क्षेत्र में तांडव मचा रखा है।गत रात्रि एक जोरदार धमाके के साथ विद्यालय के शौचालय को भी नाले में जमीदोंज हो गए व अब नाले ने विद्यालय के एक बड़े भू भाग को लील कर विद्यालय व विकास खण्ड कार्यकाल कुनिहार की ओर रुख कर दिया है।जमीन पर मोटी मोटी दरारे पड़ गई है । पंचायत द्वारा लगाए गए डंगो में भी दरारे पड़ चुकी है।स्थानीय लोगो व विद्यालय प्रशासन ने सरकार में मुख्य संसदीय सचिव व स्थानीय विधायक संजय अवस्थी से गुहार लगाई है,कि वे दिन प्रतिदिन विद्यालय की ओर अग्रसर इस नाले को डंपिंग साइड बना कर सड़क मार्गो से उठने वाले मलबे से भरवाए।नाले के दूसरी ओर की भूमि भी खोखली होती जा रही है व वार्ड नम्बर 1 की आबादी भी खतरे की जद में है।
वन्ही इस विषय पर संजय अवस्थी से मीडिया ने मोबाइल पर बातचीत की तो उन्होंने एसडीएम अर्की को साइट विजिट करने को कहा है।

Leave a Reply