अर्की आज तक
कुनिहार, (अक्षरेश शर्मा)
सोमवार को बाड़ी गावं में प्राकृतिक आपदा के चलते गावं से पलायन कर ग्रामीणों ने नवोदय विद्यालय में शरण ली थी।प्रशासन द्वारा देर रात्रि तक सड़क से मलबे को हटाने का कार्य किया व गावँ तक कि सड़क को बहाल किया।आज एसडीएम अर्की यादवेंद्र पॉल ने बाड़ी गावँ पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।उन्होंने डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत विभिन्न विभागों को गांव की समस्याओं को सुलझाने के निर्देश दिए।वन्ही बाड़ी स्कूल को भी इस आपदा से नुकसान पहुंचा है।वन्ही नवोदय विद्यालय पहुंच कर एसडीएम ने ग्रामीणों से बात की व उन्हें प्रशासन की ओर से इस आपदा में हर सुविधा मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।