16/02/2025 9:59 pm

शनिवार को होगी भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ अर्की इकाई की बैठक।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक
अर्की (ब्यूरो)
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ अर्की इकाई की बैठक अर्की इकाई के अध्यक्ष देवीरूप शर्मा की अध्यक्षता में 5 अगस्त शनिवार को लोक निर्माण रेस्ट हाउस अर्की में सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में राज्य महामंत्री इंद्रपाल शर्मा , अध्यक्ष जिला सोलन बाबूराम  तथा सोलन कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी विशेष रुप से इस बैठक में उपस्थित होंगे । शर्मा ने कहा कि बैठक में पेंशनर के कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने सभी अर्की इकाई के पदाधिकारियों और सदस्यों से आवाह्न किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।

Leave a Reply