27/07/2024 9:39 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

महाविद्यालय अर्की में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए “वेबीनार” का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अर्की में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए एक “वेबीनार” का आयोजन किया गया। यह वेबीनार महाविद्यालय की केरीयर गाइडन्स सेल तथा इंस्टिट्यूट फॉर अड्वान्स स्टडीस – पुणे की सहभागिता से सम्पन्न हुआ। इस वेबीनार का उदेश्य विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए स्नातक के बाद विभिन्न अवसरों पर चर्चा और जानकारी से संबंधित था। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश शर्मा के सम्बोधन से हुई । उसके बाद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हितेश मौर्य – सहायक आचार्य इंस्टिट्यूट फॉर अड्वान्स स्टडीस – पुणे, ने अपना उद्बोधन शुरू किया। उन्होंने मुख्य तौर पर CSIR (नेट), GATE, IIT, JAM इत्यादि पर अपने विचार रखे।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ साथ केरीयर गाइडन्स सेल के सदस्यों तथा अन्य कर्मचारियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने केरीयर गाइडन्स सेल के सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा इस प्रकार के कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने हेतु विशेष कदम उठाने लिए भी सुझाव दिया।

Leave a Reply