अर्की आज तक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल तथा प्रदेश व जिला के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श के साथ आज भाजपा जिलाध्यक्ष रत्न सिंह पाल ने सोलन जिले के पांचों मंडलों के अध्यक्षो की नियुक्ति कर दी है । जिसमें अर्की से राकेश ठाकुर, सोलन से मदन सिंह ठाकुर,कसौली से मदन मोहन मेहता, दून से मान सिंह व नालागढ़ से मनोहर लाल को भाजपा मंडलाध्यक्ष बनाया गया है । जिलाध्यक्ष रत्न सिंह पाल ने कहा कि यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू की गई है ।