अर्की आजतक
दाड़लाघाट
ग्राम पंचायत बरायली की ओर से मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरायली (धमोग) में भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में पंचायत समिति कुनिहार की अध्यक्षा सोमा कौंडल ने भूत-पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक सूबेदार मेजर मनसा राम,ओम प्रकाश गौतम,कैलाश चंद गौतम,बृज लाल शर्मा,पंचायत प्रधान बरायली रीता शर्मा,पंचायत सचिव धनी राम,पंचायत सदस्य हीरा देई,सरोज गौतम,मुख्याध्यापक राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरायली (धमोग) बृज लाल शर्मा मौजूद रहे।