27/07/2024 8:55 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

विद्यालयों द्वारा मनाया गया सादे तरीक़े से स्वतंत्रता दिवस

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक दाड़लाघाट

सब तहसील दाड़लाघाट के तहत आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। उपमंडल के तहत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में स्वतंत्रता दिवस मनाया। उप प्रधानाचार्य महेंद्र कौंडल ने ध्वजारोहण किया।एनएसएस स्वयंसेवियों ने हर घर तिरंगा के अंतर्गत अपने अपने घर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुकेश कुमार,धर्मदत,नरेंद्र कपिला,जितेंद्र चंदेल,संतोष बट्टू,सुमन बट्टू,सत्यपाल उपस्थित रहे। उधर,नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुन्दन में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स,एनएसएस स्वयं सेवकों और बच्चों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी हरेंद्र वर्मा,एनएसएस प्रभारी सत्या देवी,स्कूल प्रधानाचार्य भीमा वर्मा और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य भगत राम वर्मा शामिल रहे। इसके इलावा राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बडोग में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। पूर्व एसएमसी अध्यक्ष अमर चंद,वर्तमान अध्यक्ष हेम चंद ने ध्वजारोहण किया। इससे पूर्व प्राकृतिक आपदा से हुए जानमाल के नुकसान के लिए दिवंगत आत्माओं के लिए मौन प्रार्थना की।मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने स्वतंत्रता के महत्व को समझने के लिए इतिहास का अध्ययन करने के लिए अपील की। वही,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी में प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण किया। स्थानीय पाठशाला के एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी हेमलता,अमित कौशल,पवन कुमार,अर्चना कुमारी,उषा कुमारी व एनएसएस स्वयंसेवी उपस्थित रहे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट में स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने ध्वजारोहण किया।कार्यक्रम में एनसीसी,एनएसए,इको क्लब व स्काउट एवं गाइड व स्थानीय विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर माया देवी,तेजेन्द्र शर्मा,भोपाल सिंह,क्षमा भारद्वाज मौजूद रहे। वही,ग्राम पंचायत दाड़लाघाट,रौड़ी बरायली,नवगांव,घनागुघाट,हनुमानबडोग,कशलोग,चंडी,चाखड़,बागा,मांगल,बेरल,दावटी,सरयांज, सूरजपुर में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया गया।

Leave a Reply