27/07/2024 8:04 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में दो वर्षों के बाद नियमित प्राचार्य की नियुक्ति

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

जिला सोलन के राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में दो वर्षों के बाद नियमित प्राचार्य का रिक्त पद भरा है। इसके इलावा महाविद्यालय में रिक्त चल रहे पदों पर भी नियुक्तियां हो गयी है। नियमित प्राचार्य के तौर पर डॉ रूचि रमेश ने शुक्रवार को प्राचार्य का कार्यभार संभाला। नियुक्ति पर महाविद्यालय के पीटीए अध्यक्ष राजेश गुप्ता,स्टाफ सदस्यों व छात्र-छात्राओं ने खुशी का इजहार करते हुए उम्मीद की है कि नियमित प्राचार्य के होने से महाविद्यालय शैक्षणिक या सर्वांगीण विकास के नए आयाम हासिल करने में कामयाब होगा। दाड़लाघाट महाविद्यालय में प्राचार्य का पद ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने पहली बार स्टाफ सदस्यों के साथ महाविद्यालय में चल रही गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। बैठक में प्राचार्य रुचि रमेश ने स्टाफ सदस्यों से परिचय किया। प्राचार्य रुचि रमेश ने महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के संबंध में जानकारी ली। प्राचार्य रुचि रमेश ने महाविद्यालय की कक्षाओं का निरीक्षण भी किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र महाविद्यालय के नए भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करवाया जाएगा। जिससे कि छात्र-छात्राओं के चहुंमुखी विकास को सुनिश्चित किया जा सके। इस मौके पर प्रो मनोज शर्मा,प्रो रविंद्र डोगरा,डॉ जेपी शर्मा,डॉ धनिषा नेगी,प्रो संदीप कुमार,प्रो रचना तनवर शामिल रहे।

Leave a Reply