अर्की आजतक
दाड़लाघाट
रौड़ी पंचायत के लोग बिजली बिल जमा करने का बहिष्कार करेंगे। इस पंचायत में निरंतर बिजली घंटो गुल रहने से लोग खासे परेशान हैं। बीते कई दिनों से लगातार बिजली बंद होने से पंचायत रौड़ी के साथ लगते गांव के उपभोक्ता परेशान हैं। प्रभावित किसान सभा दाड़लाघाट के प्रधान व पूर्व पंचायत सदस्य जगदीश शर्मा व अन्य लोगों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से दाड़लाघाट की निकटवर्ती पंचायत रौड़ी के कई गांव में एक साथ दिन में 50 से अधिक बार बिजली गुल रहती है। अधिकतर शाम के समय भी यही हाल है ओर बिजली गुल हो जाती है। उनका कहना है कि कई बार तो यह रात को दस बजे आती है,जिसकी वजह से कई गांव के ग्रामीण खासे परेशान हैं। जिसकी वजह से लोगों के बिजली सम्बंधित रोजमर्रा के कार्यों के साथ साथ स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है। जगदीश शर्मा ने कहा कि यदि विभाग जल्द बिजली व्यवस्था में सुधार नही करता है तो प्रभावित किसान सभा बिजली बिल जमा करवाने का बहिष्कार करेगी।
वहीं
सहायक अभियंता (विद्युत) दाड़लाघाट सचिन आर्य का कहना है कि बरसात के मौसम के चलते जगह जगह बिजली की तारे क्षतिग्रस्त हो जाने विद्युत आपूर्ति में कुछ व्यवधान पड़ा है,इस वजह से लोगों को परेशानी हुई होगी। लेकिन विभाग के कर्मचारी रात दिन निरंतर फील्ड कार्य मे डटे है और मौसम की मार से क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक कर रहे है। उन्होंने लोगों से ऐसी हालत में सहयोग करने की अपील की है।