05/10/2024 8:38 am

झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता में आई कांग्रेस सरकार।-इन्द्र पाल

[adsforwp id="60"]

भाजपा जिला के नव नियुक्त सह मीडिया प्रभारी इन्दर पाल शर्मा ने यहा जारी प्रेस बयान मे प्रदेश की सुखू सरकार पर जम कर निशाना साधते हुये कहा, कि झूठी गारन्टीयो के सहारे लोगो को गुम राह कर के सता मे आई ये सरकार हर मोर्चे पर विफल रही हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश की 23 लाख महिलाए 1500रु,मिलने का इन्तजार कर रही हैं वही 11लाख बेरोजगार सरकार के हर वर्ष 1लाख रोजगार देने की ओर टक टकी लगाये बाट टोह रहे हैं। आम जनता 300 युनिट मुफत बिजली का इन्तजार कर रहे हैं तो प्रदेश के करीब 4.5लाख कर्मचारी व पैंशनर नये वेतनमांन की देय राशि और मह्गाई भते की 12%किस्त के भुगतान का इन्तजार कर रहे हैं ।
इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि झूठ की बैसाखियो पर चल रही इस सरकार को प्रदेश का हर वर्ग अब जान चुका है और उसका हिसाब आगामी लोक सभा के चुनाव मे चुकता करने का मन बना लिया है। शर्मा ने कहा कि इस सरकार ने सोलन जिला मे भाजपा की पुर्व सरकार द्वारा खोले गए अनेक शिक्षण संस्थानों व कार्यालयो को बन्द कर दिया। क्या सरकार का यही ब्यवस्था परिवर्तन है।

Leave a Reply