09/09/2024 2:00 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में मनाया अध्यापक दिवस शिक्षकों को किया सम्मानित*

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार  अक्षरेश शर्मा

बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में 5 सितम्बर 2023 को अध्यापक दिवस मनाया गया I जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया की विद्यालय में अध्यापक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमे विद्यालय अध्यक्ष ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की I मंच का सञ्चालन करते हुए मीरा कौशल ने मुख्यातिथि का इस समारोह में आने पर स्वागत किया I विद्यालय अध्यक्ष एवं स्मस्स्त स्टाफ ने माँ सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्वल्लित कर व् डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णनन को फ्हूल भेंट कर कार्यक्रम की शुरुवात की I इसमें सबसे पहले छात्राओं ने स्वागत गीत गाया और साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया I नन्हे मुन्हे नेनिहलों ने भी इस अवसर पर अपनी प्रस्तुतियां पेश की I जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया की बच्चों ने हिमाचली नाटी, भंगड़ा, गिद्दा ,लघु नाटिका, भजन, व भाषण के माध्यम से गुरु की महिमा का बखान किया और बताया की अध्यापक दिवस के उत्सव में विद्यालय में अन्य विभिन्न गतिविधियाँ भी करवाई गई I उन्होंने इस अवसर पर सभी बच्चों और अध्यापको को शिक्षक दिवस की बधाई दी I इस समारोह पर मुख्यातिथि विद्यालय अध्यक्ष ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल , मुख्याद्यापिका सुषमा शर्मा , किरण लेखा व् सभी अध्यापको व गैर अध्यापक वर्ग को भेंट देकर सम्मानित किया I विद्यालय अध्यक्ष ने सभी अध्यापकों और बच्चों को अध्यापक दिवस की बधाई दी और मुख्यातिथि ने 28 वर्ष से विद्यालय में दिए गए योगदान , कार्य , कुशलता आदि की प्रसंशा की I विद्यालय के सभी स्टाफ ने भी विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और मुख्याध्यापिका सुषमा को भेंट देकर सम्मानित किया I इस समरोह के अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ ने अपनी अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पेश की I इस अवसर पर सभी बचों को फल बांटे गये I

Leave a Reply