09/09/2024 1:32 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

कुनिहार में निकाली गई भव्य लखदाता ध्वज शोभा यात्रा

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
आज कुनिहार में प्राचीन लखदाता मन्दिर संघर्ष एवं विकास समिति कुनिहार एवं विश्व हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं व सैंकड़ो स्थानीय लोगों द्वारा तालाब मन्दिर कुनिहार से प्राचीन लखदाता मन्दिर हाटकोट तक एक भव्य लखदाता ध्वज शोभा यात्रा निकाली गई। शाम 3 बजे सैंकड़ो लोग तालाब मन्दिर कुनिहार में इकट्ठे हुए और वँहा से पुराना बस स्टैंड से कुनिहार बाजार होते हुए लखदाता ध्वज की विशाल शोभा यात्रा में भाग लिया। पूरा कुनिहार क्षेत्र लखदाता व जय श्रीराम के जयकारों से गूंज रहा था। यात्रा प्राचीन लखदाता मन्दिर हाटकोट पहुंची जंहा ध्वज की विधिवत प्रतिष्ठा की गई। विश्व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सुभाष शर्मा व स्थानीय निवासी इंद्रपाल शर्मा ने बताया कि आज लखदाता ध्वज की भव्य यात्रा के साथ ध्वज की विधिवत प्रतिष्ठा की गई तथा कल 8 सितंबर शुक्रवार को ध्वज की विधिवत पूजा अर्चना कर विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को ही प्राचीन लखदाता मन्दिर हाटकोट के विस्तार एवं आगामी होने वाले कार्यक्रमों बारे विशेष चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों का इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए धन्यवाद किया व कल विशाल भण्डारे में आने की अपील की।

Leave a Reply