09/10/2024 9:48 pm

राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में जूनियर्स विद्यार्थियों के लिए सीनियर्स विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर पार्टी रूबरू का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में जूनियर्स विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी रूबरू का आयोजन सीनियर्स विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि का स्वागत छात्राओं ने पुष्पगुच्छ से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया।फ्रेशर-प्रतियोगिता का आयोजन तीन राउंड में किया गया। पहले राउंड में फर्स्ट ईयर के सभी नवागंतुकों द्वारा रैंप वॉक की गई। दूसरे राउंड में टैलेंट और तीसरे राउंड में प्रश्नोत्तरी के आधार पर मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया। फर्स्ट ईयर से मिस्टर फ्रेशर हितेश शर्मा और मिस फ्रेशर अंकिता बनी। मिस्टर रनर अप और मिस रनर का खिताब नीरज और राखी ने जीता। मुख्यातिथि रुचि रमेश ने मिस्टर फ्रेशर को क्रॉसीट पहना कर और मिस फ्रेशर को क्राउन पहना कर नवाजा। रुचि रमेश ने अपने संबोधन में सभी नवागंतुकों का स्वागत करते हुए आशीर्वचन दिए और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निर्णायक मंडल में मुख्य रूप से डॉ मार्गरेट सेबेस्टियन,डॉ जय प्रकाश शर्मा और सहायक आचार्य संदीप शर्मा शामिल रहे।सेकंड ईयर और फाइनल ईयर की छात्राओं द्वारा पहाड़ी नाटी और पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में डॉ भावना आजाद,सहायक आचार्य अक्षय शुक्ला,सहायक आचार्य भूवी शर्मा व सहायक आचार्य रचना तनवर मौजूद रहे।

Leave a Reply