18/09/2024 10:43 pm

दाड़लाघाट में क्षय रोग मुक्त हिमाचल अभियान को लेकर आयोजित हुई बैठक

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

दाड़लाघाट,कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में क्षय रोग मुक्त हिमाचल अभियान को लेकर एक बैठक पंचायत सभागार दाड़लाघाट में आयोजित हुई। बैठक में समिति का गठन पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया की अध्यक्षता में किया गया। समिति का अध्यक्ष पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया,उपाध्यक्ष हेमराज ठाकुर व सचिव डॉ मनजीत सेन को बनाया गया। समिति में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता,पंचायत के समस्त सदस्य,आशा कार्यकर्ता,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित 17 सदस्यों को समिति में शामिल किया गया। गठित समिति का अभियान के तहत मुख्य उद्देश्य आमजन में जागरूकता पैदा कर टीबी के प्रति समुदाय में फैली भ्रांतियां एवं भेदभाव को कम करना,टीबी रोगियों को शीघ्र निदान और उपचार दिलवाना,टीबी के बारे में आमजन को जागरूक कर संभावित टीबी रोगी को जांच के लिए प्रेरित करना,टीबी रोगियों और उनके परिवारों को परामर्श सहायता उपलब्ध करवाना व क्षय रोग की जानकारी व लक्षणों से अवगत करवाना है। बैठक में टीबी मुक्त पंचायत बनाने,सभी जनप्रतिनिधियों को टीबी बीमारी की जानकारी,बचाव और इलाज संबंधी जानकारी दी गयी।
स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नीना शर्मा,स्वास्थ्य कार्यकर्ता किरण गौतम व आशा कार्यकर्ता अनिता गौतम ने कहा कि अपने अपने इलाके में किसी भी व्यक्ति में टीबी के संभावित लक्षण होने पर स्वास्थ्य केन्द्र में बलगम जांच कराने के लिए उसे प्रेरित करें।

Leave a Reply