09/09/2024 1:48 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

राज्यस्तरीय सायरोत्सव अर्की में 18 सिपतम्बर को नामी पहलवान दिखाएंगे अपने जौहर ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

अर्की:- राज्य स्तरीय सायर मेला अर्की में कुश्ती के जरिए लोगों को नामी पहलवानों द्वारा अपना जौहर दिखाने का मौका मिलेगा । 18 सितम्बर को अर्की के चौगान मैदान में विशाल दंगल आयोजित होगा। यह बात राज्य स्तरीय सायर उत्सव दंगल कमेटी के गैर सरकारी पदाधिकारी डीडी शर्मा, वेद भारद्वाज व कुलदीप सूद ने आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होने कहा कि 18 सितम्बर को होने वाले विशाल दंगल को दोपहर 12 बजे से शुरू कर दिया जाएगा जो सांय 6 बजे पूर्णतः बन्द कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि जिस भी पहलवान ने दंगल में भाग लेना है, वह 18 सितम्बर को 12 बजे दोपहर से पूर्व अपना नाम अर्की में चयन समिति के पास दर्ज करवा दें। दोपहर 12 बजे के पश्चात किसी भी पहलवान का नाम दर्ज नही होगा ना ही उसकी कुश्ती करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दंगल में हरियाणा,पंजाब,उत्तर प्रदेश,दिल्ली,जम्मू कश्मीर व हिमाचल के प्रसिद्ध अखाड़ो से जाने माने पहलवान भाग लेंगे। कुश्ती के रैफरी वायुसेना से सेवानिवृत व प्रसिद्ध कुश्ती कोच वेद प्रकाश भारद्वाज कुनिहार वाले होंगे । कुश्ती में बड़ी माली जीतने वाले को ₹ 71 हजार की राशि व गुर्ज तथा छोटी माली जीतने वाले को ₹ 21 हजार की राशि व गुर्ज दिया जाएगा । इसके अलावा बाघल केसरी के खिताब को जीतने वाले पहलवान को ₹ 11 हजार की राशि व गुर्ज से सम्मानित किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि ज्यादातर कुश्ती वजन व समिति द्वारा निर्धारित समय के अनुसार करवाई जाएगी। अतः सभी पहलवानो से अनुरोध है कि समय से अपना नाम दर्ज करवा लें।

Leave a Reply