27/07/2024 9:08 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

एसजेवीएन का पीएफसी के साथ किया समझौता।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

शिमला(ब्यूरो):

एसजेवीएन के विविध परियोजना के वित्तपोषण के लिए एसजेवीएन के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए है। एसजेवीएन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने बताया कि पिफसी में लगभग 118826 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत पर स्थापित होने वाली एसजेवीएन के नवीकरणीय परियोजनाओ सौर, जल विद्युत और पम्प भंडारण एवम थर्मल परियोजनाओं को वित्तपोषित करने पर सहमति बनी। नंद लाल शर्मा पिफसी की अध्यक्ष एवम प्रबंध निदेशक परविंदर चोपड़ा की उपस्थिति में एसजेवीएन के निदेशक वाणिज्यक मनोज शर्मा ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। एसजेवीएन की निदेशक कार्मिक गीता कपूर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। नवीनीकरण ऊर्जा क्षेत्र में एसजेवीएन की उपस्थिति और सशक्त होगी जिससे 2030तक गैर जीवाश्य ईंधन से 50 प्रतिशत स्थापित क्षमता के भारत सरकार के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट की क्षमता में सहायक होगी।

Leave a Reply