08/09/2024 5:28 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

दाड़लाघाट के कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा माकपा के नेताओं पर लगाए गए आरोप निराधार : रामकृष्ण शर्मा

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

दाड़लाघाट के कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा माकपा के नेताओं पर लगाए गए आरोपों को सीपीआईएम के नेताओं ने पुरजोर खंडन किया है। दाड़लाघाट में शनिवार को माकपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान माकपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला परिषद सदस्य राम कृष्ण शर्मा ने कहा कि बीते कल कांग्रेस की वार्ता में माकपा पर जो आरोप लगाए गए है उसका माकपा पुरजोर खंडन करती है। शर्मा ने वार्ता के दौरान कहा कि कुछ स्थानीय नेता इसे राजनीति से जोड़ रहे है। माकपा नेता ने कहा कि उनके द्वारा की गई 20 सितंबर की रैली में खंड कार्यालय को बंद करने,अंबुजा में कर्मचारियों को ट्रांसफर,ठेके पर कर्मी रखने का पुरजोर विरोध किया। जिसको लेकर सत्तापक्ष ने विधानसभा में इस पर स्पष्टीकरण दिया। रामकृष्ण ने कहा कि कहाँ तो इनको इसके बारे में हस्तक्षेप करना चाहिए और कहाँ ये स्थानीय नेता इस पर राजनीति कर रहे है। उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर कंपनी द्वारा किसी भी कर्मचारी को निकाला जाता है तो माकपा उसका पुरजोर विरोध करेगी। शर्मा ने कहा कि सता पाने के लिए नही,बल्कि जनता की आवाज को उठाने में विश्वास रखते है। इस मौके पर अमर चंद गजपति,भागीरथ ठाकुर,जेडी ठाकुर,मनसा राम मौजूद रहे।

Leave a Reply