27/07/2024 6:22 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

कृष्णगढ़ पँचायत के सभागार में आयोजित हुई पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की जिला स्तरीय बैठक।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक


कुनिहार/अक्षरेश शर्मा
पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन सोलन की जिला स्तरीय कार्यकारणी की त्रैमासिक बैठक कृष्णगढ़ पँचायत के सभागार में जिला अध्यक्ष केडी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को सम्बोन्धित करते हुए जिला अध्यक्ष केडी शर्मा ने प्रदेश सरकार से पेंशनरो की सभी लंबित पड़ी मांगों पर विचार करने का आह्वाहन किया, उन्होंने कहा कि जनवरी 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त हुए पेंशनर्ज के छठे वेतन आयोग के तहत पे फिक्सेशन का मामला महा लेखाकार कार्यालय शिमला में लंबित पड़ा है । इसके अलावा पेंशन भोगियों को अभी तक कुल एरियर का 20 प्रतिशत राशि तथा लिवइन कैशमेन्ट व अन्य भत्ते भी नही मिले है।बैठक में पेंशनरो ने पेंडिंग मैडिकल बिलों की अदायगी न होने पर भी रोष व्यक्त किया। पेंशनरो ने एकजुट होकर कहा कि विभिन्न विभागों में चार-चार,पांच-पांच सालों से मैडिकल के बिल पेंडिंग पड़े है जिसकी अदायगी शीघ्र की जाए । बैठक में अखिल भारतीय पेंशन दिवस मनाने बारे भी चर्चा की गई । जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी आर भारद्वाज ने कहा कि 27 मई 2023 को सेवानिवृत्त संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त सोलन से उनके कार्यालय में मिला था जिसमे संघ ने संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक बुलाने की मांग उपायुक्त के समक्ष रखी थी और उन्होंने शीघ्र ही संयुक्त सलाहकार की बैठक बुलाने का आस्वाशन दिया था,जो किन्ही कारणों से नही हुई है। बैठक में मौजूद पेंशनरो ने शीघ्र ही जेसीसी की बैठक बुलाने की मांग की। इस बैठक में जिला प्रेस सचिव डी डी कश्यप,जगदीश पंवर,रामलाल शर्मा,मनसाराम ,ईश्वरदत्त शर्मा,नरेश कुमार शर्मा,कैलाश शर्मा,जियालाल ठाकुर,जगदीश सिंह,चेतराम भारद्वाज,राजेन्द्र शर्मा,रूपराम शर्मा,सूर्यकांत जोशी,रोशन लाल,उदयराम चौधरी,नरेश घई, मनोहर सिंह कंवर,अंजना शर्मा,पुष्पेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply