08/09/2024 9:36 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ कराड़ा घाट के दो छात्रों का चयन

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

स्कूलों में चल रही वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं के तहत राजकीय उच्च विद्यालय कराडाघाट के दो छात्रों नमन व दीपक का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।विद्यालय के मुख्यध्यापक व एस एम सी प्रधान ने सभी खेल शिक्षकों व प्रशिक्षको को बधाई दी है।दोनों छात्र राज्यस्तरीय खेलो मे बॉलीवाल टीम का हिस्सा होंगे। इनके चयन से समस्त विद्यालय के अभिभावकों व अध्यापको ग्रामवासियो व बच्चों मे ख़ुशी की लहर है।

Leave a Reply