27/07/2024 9:08 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.
[adsforwp id="60"]

दिग्गल महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रैली निकाल दिया सड़क सुरक्षा का संदेश।

अर्की आज तक

कुनिहार

अक्षरेश शर्मा

सड़क सुरक्षा के वास्तविक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए भावी युवा पीढ़ी को अनुशासित देश के प्रति समर्पित एवं सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना नितान्त आवश्यक है, जिससे आने वाली पीढ़ी एक सुरक्षित समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सके। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए दिनांक 27.09.2023 को राजकीय महाविद्यालय दिग्गल के तत्त्वावधान में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत विद्यार्थियों द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। रैली के आरंभ में महाविद्यालय कार्यकारी प्राचार्या डॉ. हरप्रीत कौर ने विद्यार्थियों की सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारणों से अवगत करवाया तथा यातायात के नियमों का पालन करने की सलाह दी तथा सड़क सुरक्षा समिति के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की। यह रैली महाविद्यालय के प्रांगण से प्रारंभ हुई तथा दिग्गल बाजार तक विद्यार्थियों दद्वारा लोगों को नारों द्वारा सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के संबंध में जागरुक किया गया।। इस रैली में डॉ. सुनीता शर्मा (हिंदी), प्रो. नरेश कुमार (वाणिज्य) एवं प्रो. मिलनप्रीत भी मौजूद रहे।

Leave a Reply