09/10/2024 9:43 pm

एसवीएन पब्लिक स्कूल कुनिहार की दोनों शाखाओं के विद्यार्थियों द्वारा चिल्ड्रन साइंस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार/अक्षरेश शर्मा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाडलाघाट में HIMCOSTE द्वारा आयोजित अर्की जोन की चिल्ड्रन साइंस प्रतियोगिता में एस वी एन स्कूल की दोनों शाखाओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया । गौरतलब रहे कि एस वी एन स्कूल कुनिहार के प्रतिभागियों में से साइंस एक्टिविटी में सीनियर वर्ग में ग्यारहवी कक्षा की अलंकृता ने प्रथम स्थान, बारहवी कक्षा की सिमरन सिंह व खुशबू कपूर ने सीनियर सेकेंडरी क्विज़ में द्वितीय स्थान व अक्षिता ने जूनियर एक्टिविटी में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।वहीं द एस वी एन स्कूल बडोरघाटी के प्रतिभागियों में साइंस एक्टिविटी के जूनियर वर्ग में आठवीं कक्षा के अदम्य ने भी प्रथम स्थान, सीनियर वर्ग की साइंस एक्टिविटी में नौवी कक्षा की यशिका शर्मा ने द्वीतिय स्थान, सीनियर क्विज में दसवी कक्षा की अदिति व निकिता ने द्वितीय स्थान, जूनियर क्विज में रोहिणी व शिवांश ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय का मान बढ़ाया । जूनियर वर्ग में मैथस ओलिंपिआड में आठवीं कक्षा के राजवीर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । विद्यार्थियों की इस उपलब्धि को स्कूल निदेशक लूपिन गर्ग, प्रधानाचार्या व सभी अध्यापकों ने खूब सराहा। स्कूल चेयरमैन से बात करने पर उन्होंने कहा कि हर वर्ष समय – समय पर विद्यार्थियों को इस प्रकार के अवसर प्रदान किये जाते रहते हैं ।विद्यार्थी को इस तरह की प्रतियोगिताओं द्वारा आगे बढ़ने के अवसर तो मिलते ही हैं, साथ ही उनका सर्वांगीण विकास भी होता है।

Leave a Reply