05/10/2024 8:34 am

16 अक्तूबर को होगा पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन इकाई पट्टा बरावरी हरिपुर का स्थापना दिवस समारोह।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक


कुनिहार/अक्षरेश शर्मा
पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन इकाई पट्टाबरावरी-हरिपुर द्वारा अपना छठा स्थापना दिवस समारोह 16 अक्तूबर को नजदीक महावीर व शनि मंदिर खेल मैदान पट्टाबरावरी में धूमधाम से मनाया जाएगा। हालांकि यह समारोह 15 अक्तूबर को आयोजित होना था ,लेकिन किन्ही अपरिहार्य कारणों के चलते अब यह समारोह 16 अक्तूबर को होगा। इकाई अध्यक्ष डी डी कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी मुख्यातिथि के रूप में भाग लेंगें। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य पेंशनर्ज कल्याण संघ के अध्यक्ष आत्माराम शर्मा करेंगें। तो वन्ही संगठन के जिला अध्यक्ष केडी शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद होंगे। डी डी कश्यप ने बताया कि इकाई के छठे स्थापना दिवस समारोह में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश के नाट्य दल को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने जिला के तमाम कार्यकारणी पदाधिकारियों व सदस्यों से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर समारोह की शोभा बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि समारोह के सफल आयोजन के लिए इकाई महासचिव जगदेव व उनकी टीम जोरशोर से तैयारियों में जुटी हुई है,इसके अलावा प्रेमचंद ठाकुर उपप्रधान,बीरबल परिहार संगठन सचिव, नेकराम ठाकुर सहित अन्य पेंशनर साथियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Leave a Reply