अर्की आजतक
दाड़लाघाट
अराजपत्रित कर्मचारी संघ जिला सिरमौर की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता रामचंद्र कपूर व राज्य उपाध्यक्ष सुनील तोमर ने की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। महासचिव भरत भूषण ने बताया कि बैठक में समस्त प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने कार्यों की बैठक करवाकर कर्मचारियों की समस्याओं का संज्ञान ले। बैठक में सदस्यों ने कहा कि जिला सिरमौर का एनजीओ कार्यालय की हालात दयनीय है,जिसके नवीनीकरण के लिए जिलाधीश से बजट के प्रावधान के लिए आग्रह किया जाए। बैठक से पूर्व नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस मौके पर अराजपत्रित कर्मचारी संघ जिला सिरमौर के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।