05/10/2024 8:49 am

15 से 25 नवम्बर तक चलेगा अर्की चौगान में रामलीला मंचन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

अर्की

श्री रामलीला क्लब अर्की द्वारा रामलीला के मंचन को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं । श्री रामलीला क्लब अर्की के प्रधान अजय रघुवंशी, निदेशक हेमेंद्र गुप्ता, संगीत निदेशक मनोज सोनी, उपप्रधान चमन लाल भारद्वाज व महासचिव विजय भारद्वाज ने बताया कि श्री अर्की रामलीला क्लब द्वारा रामलीला का मंचन व दशहरा उत्सव सहित राजतिलक कार्यक्रम 15 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक चौगान मैदान अर्की में किया जायेगा । उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर को प्रात: कलश स्थापना व हवन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी तथा स्थानीय मंदिरों में भजन-कीर्तन किया जायेगा । रात्रि के समय 7 से 10 बजे तक रामलीला का मंचन होगा । 23 अक्तूबर को सांय 6 बजे देवताओं की पालकियों का स्वागत किया जायेगा तथा 24 अक्तूबर को देवपूजन के साथ दशहरा उत्सव का शुभारंभ होगा । इस दौरान देव नृत्य, लक्ष्मीनारायण जी की पालकी का आगमन व स्वागत, नगर कीर्तन व शोभायात्रा (झांकी), सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता, रामलीला का मंचन तथा रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों के दहन के पश्चात स्थानीय बाजार में भरत मिलाप जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे । 25 अक्तूबर को राजतिलक व भगवान राम द्वारा लक्की ड्रा निकाले जायेंगे । इस अवसर पर रामलीला क्लब अर्की के सदस्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply