अर्की आज तक
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में जिला सोलन अंडर-14 मेजर गेम्स के चयनित खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये खूब पसीना बहाया। 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चले कोचिंग कैम्प मे हैंडबॉल,बास्केटबॉल,हॉकी व फुटबॉल की टीम में चुने गए जिला सोलन के खिलाड़ियों ने इन खेलों के निपुण कोचों तरसेम लाल,महेश,सुरेश,दीप कुमार,कमल व पवन से खेल की बारीकियों को समझते हुए खेल मैदान में कड़ी मेहनत की।
कैम्प इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया,कि बच्चो ने निपुण शिक्षक कोचों की अगुवाई में मैदान में कड़ी मेहनत कर खूब पसीना बहाया है।सुजानपुर टीहरा जिला हमीरपुर में 17 से 20 अक्टूबर तक होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जिला सोलन का नाम रोशन करेंगे।