16/02/2025 9:42 pm

खुशखबरी:- अर्की की बेटी निधि शर्मा मुंबई में हिमाचली व्यंजनों को बनाकर खूब वाहवाही बटोर रही है ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

अर्की (ब्यूरो): उपमंडल अर्की के पंचायत डुमैहर के लाधी गांव की रहने वाली निधि शर्मा ने मास्टरशेफ़ इंडिया टीवी कार्यक्रम में हिमाचली व्यंजनों को बनाकर खूब वाहवाही बटोर रही है। यह कार्यक्रम सोनी लिव टीवी पर 16 अक्टूबर को रात 8 बजे से प्रसारित किया जाएगा। बता दे डुमैहर पंचायत के गांव लाधी की निधि शर्मा पुत्री डॉ0 मदन शर्मा इन दिनों मुंबई में आयोजित मास्टरशेफ़ इंडिया सीज़न 8 की प्रतियोगिता में टॉप 12 में पहुंच गई है। निधि शर्मा ने चंडीगढ़,दिल्ली और मुंबई में आयोजित ऑडिशंस में अपनी दावेदारी पक्की करते हुए मास्टरशेफ़ इंडिया के टॉप 12 में अपनी जगह बनाई है। निधि शर्मा हिमाचल प्रदेश से एकमात्र प्रतिभागी चयनित हुई है। बताते चले निधि शर्मा वर्तमान में यूको बैंक अर्की में बतौर मुख्य प्रबंधक अपनी सेवाएं दे रही है,कुकिंग इनका पैशन है तथा यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर नूर्ज़ हॉटपॉट के नाम से इनका अपना एक चैनल है जिसमें बहुत सी रेसिपेस देखी जा सकती है। निधि शर्मा ने हिमाचली व्यंजनों से सभी निर्णायकों की खूब प्रशंसा प्राप्त की तथा प्रदेश की सभ्यता,संस्कृति से अपनी पहचान बनाते हुए आगे बढ़ रही है।

Leave a Reply