अर्की आजतक
दाड़लाघाट
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा भगत सिंह बस्ती स्यार का वार्षिक उत्सव सरस्वती विद्या मंदिर स्यार दाड़लाघाट के मैदान में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कोटला पुजारी निवासी पंकज अध्यक्ष रहे। जबकि उच्च न्यायालय में अधिवक्ता कुनाल कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम में पंकज ने कहा कि हम इस समाज को नई दिशा केवल और केवल आत्मविश्वास से ही दे सकते हैं जो की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं में यह दिखा है जो समाज के लिए तन मन धन तक समर्पित करने के लिए तत्पर रहते हैं। कुनाल ने कहा कि शाखा के माध्यम से स्वयंसेवक समाज कार्य के लिए स्वयं एवं दूसरों को प्रेरित करते हैं और शाखा के माध्यम से समाज परिवर्तन की बात कही। उन्होंने कहा कि शाखा के माध्यम से स्वयंसेवको का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। शाखा से हिंदू समाज को संगठित किया जा सकता है,शाखा में स्वयंसेवको को खेल-खेल के माध्यम से समरसता एवं संस्कार सिखाए जाते हैं। इस मौके पर कार्यक्रम संचालक जयचंद चंदेल,कार्यक्रम व्यवस्था संचालक अश्वनी चंदेल सनी,मोहन,ब्रिजेश,शाखा के बाल स्वयंसेवक तरुण सहित अन्य शामिल हुए।