05/01/2025 5:50 am

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में चल रहे एन एस एस के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन की शुरुआत सुबह प्रभात फेरी प्रार्थना के साथ

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक दाड़लाघाट(ब्यूरो): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में चल रहे एन एस एस के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन की शुरुआत सुबह प्रभात फेरी प्रार्थना सभा तथा विभिन्न प्रकार के योग अभ्यास से की गई । तत्पश्चात नाश्ता करने के उपरांत शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवक द्वारा गोद लिए सेवडा चंडी गांव में सवचछता अभियान चला कर कूड़ा कचरा व पलासटिक एकत्र किया और पाठशाला परिसर को संवारा। गोद लिए गांव मैं जल स्रोतों की साफ सफाई भी की। मध्यान भोजन करने के बाद सभी स्वयंसेवक ने प्रतिदिन की तरह बौद्धिक सत्र में भाग लिया। आज के बौद्धिक सत्र में स्रोत व्यक्ति चुनाव विभाग अरकी से इलेक्शन कानूनगो कुलदीप सिंह मेहता मतदान के महत्व और मतदाता जागरूकता विषय पर स्वयंसेवकों का ज्ञानवर्धन किया। गौरतलब है कि कुलदीप सिंह मेहता ने दंत चिकित्सक की शिक्षा ग्रहण की है अत:उनहोने प्रत्येक सवंयसेवी से दंत हाइजीन का ध्यान रखने की भी सलाह दी।कुलदीप सिंह मेहता को पाठशाला के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा एनएसएस प्रभारी हेमलता ने उनका स्वागत किया। अंत में एनएसएस प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा ने स्रोत व्यक्ति का इस महत्वपूर्ण ज्ञान हेतु उनका आभार एवं धन्यवाद किया।

Leave a Reply