27/07/2024 8:09 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की) में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर संपन्न

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक दाड़लाघाट (ब्यूरो): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की) में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के आंचलिक प्रबंधक भूपेंद्र गांधी रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। मुख्य अतिथि भूपेंद्र गांधी को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने सम्मानित किया। दोनों प्रोग्राम ऑफिसर हेमलता व ओम प्रकाश शर्मा ने शोल व टोपी पहनाकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने एन. एस. एस. गीत व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। एस.एम.सी. अध्यक्ष टेकचंद शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि विद्यालय में इस तरह की गतिविधियां चलती रहती हैं। इससे बच्चों में देश के प्रति सेवा भावना उत्पन्न होती है। स्वयंसेवक मीनाक्षी शर्मा ने अपने सात दिवसीय विशेष शिविर के अनुभव रिपोर्ट के माध्यम से मुख्य अतिथि व सभी के समक्ष सांझा किए। प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने मुख्य अतिथि भूपेंद्र गांधी का समापन समारोह में पधारने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी का सपना था कि इस तरह की राष्ट्रीय सेवा योजना देश के अंदर प्रारंभ की जाए। आज भारत में लाखों स्वयं सेवक है, जो गोद लिए गांवों को संवारने और निखारने में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। प्रधानाचार्य व दोनों प्रोग्राम ऑफिसर ने मुख्य अतिथि के साथ आई आरती सोनी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त तुलसीराम उप प्रधान सेवड़ा चंडी, वेद प्रकाश पूर्व एस.एम.सी. अध्यक्ष, दिनेश कुमार मुख्याध्यापक, रूप दत्त शर्मा केंद्राध्यक्ष, कमलेश सहगल अधीक्षक, चंद्र प्रकाश, कृष्ण महाजन, खेम चंद, शंकर लाल, धर्म पाल, एस.एम.सी. अध्यक्ष टेकचंद शर्मा व एस. एम.सी. के उपस्थित सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा प्रेम शास्त्री, बाबूराम, राधा कृष्ण का भी विशेष आभार व्यक्त किया। पूर्व में एन.एस.एस. के प्रोग्राम ऑफिसर रहे दिनेश कुमार प्रवक्ता गणित को उनके पिछले कार्यकाल के लिए विशेष रूप से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इन सभी ने तन मन धन से सहयोग दिया। अंत में मुख्य अतिथि महोदय ने प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता की सराहना करते हुए कहा कि यह यहां की स्थानीय जनता व बच्चों का सौभाग्य है जो इस तरह के प्रधानाचार्य इस विद्यालय को मिले हैं। विद्यालय के प्रति उनकी सोच व जज्बे को मैं सलाम करता हूं। इस अवसर पर उन्होंने सात दिवसीय विशेष शिविर को सफलतापूर्वक आयोजन करने पर बधाई दी। मुख्य अतिथि ने कहा कि अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन विद्यालयों के हित में हमेशा तत्पर रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी संभव हो सकेगा उसको वह इस विद्यालय हेतु करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने स्वयं सेवकों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। ध्वज को सम्मान के साथ उतारा व शिविर के समापन की घोषणा की। मंच संचालन राकेश रघुवंशी ने किया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply