08/09/2024 8:30 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुघार में प्रधानाचार्य रेखा राठौर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के बारे में किया गया जागरूक।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुघार में प्रधानाचार्य रेखा राठौर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। जागरूकता गतिविधि सड़क सुरक्षा क्लब प्रभारी प्रदीप गौतम के मार्गदर्शन में संचालित की। जागरूकता गतिविधि में प्रधानाचार्य रेखा राठौर द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाचार्य रेखा ने कहा कि विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के गहन जानकारी होनी चाहिए और इसके साथ-साथ उन्हें औरों को भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक व प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर लेख राम ठाकुर,दीपक ठाकुर,ईश्वर दत्त ठाकुर,प्रदीप गौतम,देवेंद्र चौहान,मनोज मिश्रा,सुरेश कुमार,सौरभ शर्मा,भूपेन्द्र सिंह,राजेश शर्मा,राज ठाकुर,शीला देवी,जगदीश चंद,प्रेम लाल,प्रेमी देवी,वीना देवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply