27/07/2024 9:38 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

 

दाड़लाघाट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया ने किया। कार्यक्रम में पंचायत उपप्रधान हेमराज ठाकुर ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। जबकि प्रधानाचार्य राजीव गौतम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि व विशेष अतिथि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम अधिकारी विजय चंदेल व क्षमा भारद्वाज के नेतृत्व में विद्यालय के 60 स्वयंसेवी शिविर में भाग ले रहें हैं।कार्यक्रम अधिकारी विजय चंदेल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा सभी बच्चों को 7 दिनों तक होने वाली गतिविधियों से अवगत करवाया। उप प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संपूर्ण इतिहास से अवगत करवाया। मुख्यातिथि बंसी राम भाटिया ने स्वयंसेवकों को इन सात दिनों में निष्ठा पूर्वक राष्ट्रीय सेवा भावना से हर कार्य करने की नसीहत दी।प्रधानाचार्य राजीव गौतम ने एनएसएस का पूरा अर्थ समझाते हुए बच्चों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पंचायत सदस्य मस्त राम,महेश,अश्विनी,नरेंद्र, बलदेव राज शर्मा,भोपाल,जयपाल,हेमराज,सोहन लाल,बलदेव सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply