05/10/2024 5:14 am

दशहरा उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में स्टार गायक काकू राम ठाकुर के गानों पर खूब नाचे दर्शक।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक


कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
दशहरा उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या प्रदेश के लोक प्रिय गायक काकू राम ठाकुर के नाम रही।इस दौरान उनके गीतों रोहड़ू जाना मेरी आमियें, बोतल रह गई ठेके,डबा टिन दा बजाना,किने लगाई ओ तेरे लौंगा दे बुलबुल,हायो दुरा मेरे पैरे छल्ला पे गया,दिल चोरी साडा हो गया,चक्की पर तम्बा लगाई जाया,कोका तेरा कुछ कुछ केंदा,मित्रा दा नो चलदा,ओ सुमित्रा आदि पंजाबी व पहाड़ी गाने गा कर दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। वन्ही विमल वर्मा ने संध्या का आगाज तेरे नाम से जी लूं तेरे नाम से मर जाऊं से किया,मेरे रश्के कमर,कुडी कड़ के कालजा ले गई,सोनिये जे तेरे नाल दगा कमाऊं व मेरा लांग गवाचा आदि बेहतरीन गीतों को प्रस्तुत करके संध्या में चार चांद लगा दिये। सांस्कृतिक संध्या में लकी चांदला ने जंहा अपनी बेहतरीन एंकरिंग से सभी को अपना मुरीद बनाया,तो वन्ही सोलन के रुद्रम ग्रुप ने अपने डांस से सबके दिलों को जीता।
दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिमला संसदीय क्षेत्र के पुर्व सांसद वीरेंद्र कश्पय ने शिरकत की।जिला परिषद सदस्य कुनिहार वार्ड अमर सिंह ठाकुर विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत व श्री राम लीला जन कल्याण समिति के सदस्यो ने मुख्यातिथि का फूलमालाओं के साथ जोर दार स्वागत किया।दशहरा उत्सव व प्रधान ग्राम पंचायत हाटकोट जगदीश अत्री ने आए हुए सभी अतिथियों को शाल ,टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में दशहरा मेला कमेटी दशहरा उत्सव की बधाई दी व कहा कि सभी को एकजुट हो कर समाज की कुरीतियों को खत्म करने में अपना योगदान देना चाहिये।आज महिला शक्ति आगे बढ़ कर नए भारत मे अहम योगदान दे रही है। मुख्य अतिथि ने मेला कमेटी को 31000 रु अपनी ओर से दिए।
वन्ही विशिष्ट अतिथि अमर सिंह ठाकुर ने सीनियर सिटीजन, युवक मंडल व राम लीला जन कल्याण सीमित के लिए दो लाख रुपए जिला परिषद की ओर से दिये जाने की घोषणा की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत हाटकोट प्रधान जगदीश अत्री, उप प्रधान रोहित जोशी सदस्य प्रदीप पुरी, बीडीसी सदस्य देवेंदर तंवर, संजय जोशी,श्री रामलीला जन कल्याण समिति प्रधान रितेश जोशी,
रक्षा शर्मा,पूजा ठाकुर, बिमला शर्मा,कल्पना साहित तीनों पंचायतों के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply