अर्की आजतक
दाड़लाघाट
एनपीएस कर्मचारी महासंघ ब्लॉक दाड़लाघाट ने पुरानी पेंशन बहाली पर हिमाचल प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का एनपीएस कर्मचारी की पुरानी चिर लंबित मांग पुरानी पेंशन बहाल कर एनपीएस कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित कर दिया है। ब्लॉक दाड़लाघाट के अध्यक्ष अनमोल शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि हाल ही में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांगू सेवानिवृत्त हुए प्रवक्ता स्व.लच्छी राम जोकि 2000 रुपये प्रति माह पेंशन ले रहे थे उन्हें अब मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए इस ऐतिहासिक फैसले के कारण उनके परिवार को अब सम्मानजनक पेंशन मिलने लग गई है। उन्होंने बताया कि लक्ष्मी राम राजनीति शास्त्र प्रवक्ता के रूप में 31 जुलाई 2022 को सेवानिवृत हुए थे नई पेंशन स्कीम के तहत उनके परिवार को बहुत कम पेंशन मिल रही थी।उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का हार्दिक धन्यवाद किया है और कहा है कि हम दाड़ला एनपीएस कर्मचारी महासंघ के सभी पदाधिकारी पुरानी पेंशन के मसीहा सुखविंदर सिंह ठाकुर के जल्दी स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।