अर्की आजतक
दाड़लाघाट
राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में रोजगार प्रकोष्ठ के द्वारा रोजगार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। गोयल यूनिवर्सिटी से राहुल भंडारी द्वारा विद्यार्थियों को रोजगार संबंधी विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आव्हान किया। रोजगार प्रकोष्ठ के प्रभारी संदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन मिलता है।