08/09/2024 8:36 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

हिमाचल मोटर चालक संघ की बैठक छामला में आयोजित

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

हिमाचल मोटर चालक संघ की एक बैठक दाड़लाघाट के छामला में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के संस्थापक सत्यम ने की। बैठक में ओड़िसा मोटर चालक संघ के संस्थापक व महामंत्री परवाकर मल्लिक ने कहा कि सरकार से हमें सामाजिक सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग को मजबूत करने के लिए सभी चालक साथियों को संगठनों से जोड़ने के लिए प्रेरित करना है। बैठक में आजाद टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष सतपाल सिंह ने कहा कि हम सभी चालक ऑपरेटर साथी एकजुट कार्य करने के लिए तैयार है। बैठक में हिमाचल मोटर चालक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर,महासचिव-सत्यम,उपाध्यक्ष अमरजीत शर्मा,कोषाध्यक्ष सुरेश ठाकुर,श्याम लाल संख्यान,मनोहर लाल,केहर सिंह राणा,भगत राम ठाकुर सहित अन्य सदस्यों भाग लिया।

Leave a Reply