27/07/2024 9:30 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट द्वारा माइनिंग के कई गांवों में स्वछता पखवाड़े के तहत गतिविधियां आयोजित

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट के ग्रामीण विस्तार में कश्लोग लाइम स्टोन माइन परिक्षेत्र के गांव में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई। स्वच्छता पखवाड़ा में ग्रामीण विस्तार में कश्लोग,संघोई,चंडी,जाबलु,नौणी,नेवडी,ग्याना,मलावण,बटेड,मांगू,खाता,रौडी,सेरा,शेरजरी,बागा और सुल्ली सहित करीब 42 गांव में बच्चो,किशोरों,किशोरियों,विद्यार्थियों,महिलाओं और लोगों का सहयोग स्वच्छता पखवाड़ा और ग्राम सफाई में लोगो की भागीदारी को सुनिश्चित कर पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम प्रबंधक एसीएफ दाड़लाघाट व स्वास्थ्य समन्वयक ने बताया कि यह कार्यक्रम अंबुजा सीमेंट लिमिटेड,भारतीय खान ब्यूरो देहरादून क्षेत्र व अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट के सयुंक्त तत्वावधान में ग्रामीण विस्तार में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान 16 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर समुदाय कि भागीदारी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगो को जोड़ना जिससे व्यक्ति के अंदर स्वच्छता और सफाई का महत्व विकसित हो सकें। कार्यक्रम में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा ग्राम स्तर पर सफाई अभियान,जागरूकता बैठक,स्वच्छता दूतों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कश्लोग लाइम स्टोन माइन परिक्षेत्र के आस पास के गांव में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा ग्राम स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम और स्वच्छता के महत्व के विशेष ध्यान पर समाज के हरेक व्यक्ति इसमे अपना योगदान दें रहा है।

Leave a Reply