अर्की आजतक
दाड़लाघाट
सरस्वती विद्या मंदिर मांगू में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रबंधक समिति सचिव हेमराज ने की। बैठक में अभिभावकों व शिक्षकों ने विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। बैठक में देव दर्शन यात्रा पर जाने पर चर्चा,बच्चों के एफ-ए टेस्ट से संबंधित जानकारी व वार्षिक पारितोषिक कार्यक्रम के बारे में अभिभावकों से चर्चा की गई। बैठक में सचिव हेमराज ने विद्यालय से संबंधित कार्य पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अभिभावकों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मदन,हेमराज भट्टी,मनोज,पवन,निशा,ममता शर्मा,रीना वर्मा,रीता,हर्ष लता,चंपा सहित अन्य मौजूद रहे।