27/07/2024 9:45 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

घड़याच में मनाया गया राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना प्रतिष्ठान दिवस

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच में प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना प्रतिष्ठान दिवस मनाया गया। वरिष्ठ प्रवक्ता अमर सिंह वर्मा ने राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना प्रतिष्ठान दिवस के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 19 से 25 नवंबर तक राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह मनाया जाएगा। 24 नवंबर को झंडा दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम जिसमें भाषण प्रतियोगिता,रैली,चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी ताकि लोगों को आपसी सद्भावना और राष्ट्रीय एकीकरण के लिए जागरूक किया जा सके। प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह ने स्टाफ के सभी सदस्यों,बच्चों से निवेदन किया कि वह इस पुनीत कार्य में अपनी श्रद्धा अनुसार सहयोग दे ताकि अनाथ और निराश्रित बच्चों की मदद की जा सकें। इस अवसर पर प्रवक्ता शीला देवी,कांशी राम,सुनीता देवी,चमन लाल पाठक,ललित कुमार,चंद्रमणि,चमन लाल,बलिराम,मोहनलाल,धनीराम सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply