27/07/2024 8:13 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

हिमाचल प्रदेश से खो खो के लिए कनिष्ठ व उप कनिष्ठ वर्ग की बाल व बालिका वर्ग की टीमों का चयन किया जाएगा। तनवर

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक ,सोलन(ब्यूरो):
भारतीय खो खो महासंघ के तत्वाधान में आगामी 13 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक कर्नाटक के तिपतुर, जिला टुमकुरु में 33वीं उप कनिष्ठ वर्ग (अंडर-14)की व 42वीं कनिष्ठ वर्ग ( अंडर-18 )की छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बाल व बालिका खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश खो खो संघ के महासचिव देवीदत्त तनवर ने दी। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिता को लेकर हिमाचल प्रदेश की कनिष्ठ व उप कनिष्ठ वर्ग की बाल व बालिका वर्ग की टीमों का चयन किया जाएगा। चयनित उप कनिष्ठ टीमें कर्नाटका के तिपतुर में प्रतियोगिता में भाग लेंगी व कनिष्ठ वर्ग की टीमें छतीसगढ़ के बेमेतरा में प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
इन टीमों का चयन आगामी 27 नवम्बर को जिला कांगड़ा के देहरा में स्थित सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी वेद व्यास परिसर बलाहर में सुबह 10 से रखा गया है। चयन समिति के चैयरमेन डॉक्टर संजय मनकोटिया (9816400535)को बनाया गया है जबकि लक्षिदत्त(9816197773), चुन्नी लाल, मेहरचंद व विजय कुमार सदस्य होंगे। टेक्निकल कमेटी में राजेश कुमार , नरेश कुमार, अनिता शर्मा, चन्द्रेश, भुट्टी चौधरी, राकेश कुमार, सुमित सिंह व सुनील कुमार को शामिल किया गया है। देवीदत्त तनवर ने बताया कि सभी खिलाड़ी अपना बोनोफाईड व आधार कार्ड साथ लेकर 10 बजे से पहले चयन स्थल पर पहुंच जाएं।

Leave a Reply