27/07/2024 8:00 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

इतिहास के पन्नो से

[adsforwp id="60"]

 

30 नवंबर – आज का इतिहास

30 नवंबर की ऐतिहासिक घटनाये

🎬 बीजिंग में 1731 में आए भूकंप से लगभग एक लाख लोग मरे।

🎬 दिल्ली के सम्राट आलमगिर द्वितीय की 1759 में उनके मंत्री ने हत्या की।

🎬 1872 में आज ही के दिन पहला आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैच खेला गया था।

🎬 तत्कालीन सोवियत रूस ने 1939 में सीमा विवाद को लेकर फिनलैंड पर आक्रमण किया।

🎬 तत्कालीन सोवियत संघ ने 1961 संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता के लिये कुवैत के आवेदन का विरोध किया।

🎬 गुड़ियों का संग्रहालय दिल्ली की स्थापना 1965 में मशहूर कार्टूनिस्‍ट के. शंकर पिल्‍लई ने की थी।

🎬 सन 1994 में आज ही के दिन पर्यटन जहाज आशीले लाउरो सोमालिया के नजदीक सागर में आग लगने के बाद डूब गया।

🎬 सं.रा. अमेरिका के उत्तर पश्चिम सिएटल में 1999 में विश्व व्यापार संगठन का तीसरा अधिवेशन प्रारम्भ।

🎬 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव मामले में अल गोर ने 2000 में पुनर्मतगणना की अपील की।

🎬 प्रियंका चोपड़ा 2000 में मिस वर्ल्ड बनीं।

🎬 आईसीसी ने 2002 में जिम्बाव्वे में न खेलने वाले देशों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की चेतावनी दी।

🎬 बांग्लादेश की संसद में 2004 में महिलाओं के लिए 45 प्रतिशत सीटों वाला विधेयक पारित।

🎬 मुम्बई में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने 2008 में संघीय जाँच एजेंसी के गठन की घोषणा की। सरकार ने एसएटी रिजवी वेतन समिति का कार्यकाल बढ़ाने का निर्णय लिया।

🎬 पाकिस्तान सरकार ने 2011 में विश्व समाचार चैनल बीबीसी को वृतचित्र सीक्रेट पाकिस्तान को दिखाने के कारण प्रसारण पर रोक लगा दी।

Leave a Reply